दिल साँवरे सलोने तुझपे वार दिया है भजन लिरिक्स
दिल साँवरे सलोने,
तुझपे वार दिया है,
प्यार किया है रे बहुत,
प्यार किया है।।
Filmi Bhajan तर्ज – दिल जाने जिगर तुझपे।
नजरे मिली और,
दील खो गया है,
मेरा था वो अबसे,
तेरा हो गया है,
ख्वाबो में तू है,
खयालो में तू है,
एक बस तेरा ही,
ऐतबार किया है,
प्यार किया है रे बहुत,
प्यार किया है।।
मैं तो हूँ तेरी,
मोहब्बत का मारा,
तू भी तो कर देना,
कोई ईशारा,
सामने तू आजा,
दिल को बहला जा,
कबसे तेरा ही,
इंतजार किया है,
प्यार किया है रे बहुत,
प्यार किया है।।
आओ ना आओ,
तुम्हारी है मर्जी,
दिल दे के हमने,
लगा दी है अर्जी,
लोग क्या कहेंगे,
सोचते रहेंगे,
‘पप्पू शर्मा’ कब,
ये विचार किया है,
प्यार किया है रे बहुत,
प्यार किया है।।
दिल साँवरे सलोने,
तुझपे वार दिया है,
प्यार किया है रे बहुत,
प्यार किया है।।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi