हारे के सहारे खाटू श्याम जी बिगड़े बना दो आज काम जी
हारे के सहारे खाटू श्याम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी,
जपते है हर पल तेरा नाम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी।।
जिसको मिला सहारा तेरा,
वो जग में धनवान है,
जो करता है भजन तुम्हारा,
भक्तों को पहचान है,
जनम बनेगा सुखधाम जी,
बिगड़ी बनादो आज काम जी,
हारे के सहारें खाटू श्याम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी।।
तुम बिन करें भरोसा किसका,
सब मतलब के संगी है,
सबके मन में भोग लालसा,
लोभ कपट सतरंगी है,
धर्म क बढ़ा दो बाबा बाबा दाम जी,
बिगड़ी बनादो आज काम जी,
हारे के सहारें खाटू श्याम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी।।
हारे के सहारे खाटू श्याम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी,
जपते है हर पल तेरा नाम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी।।
Bhajan Singer – Amishi & Ashi Upadhyay
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi