हम तुम्हारे तुम हमारे बन गए हो सांवरे लिरिक्स
हम तुम्हारे तुम हमारे बन गए हो सांवरे लिरिक्स

हम तुम्हारे तुम हमारे बन गए हो सांवरे लिरिक्स

हम तुम्हारे तुम हमारे बन गए हो सांवरे लिरिक्स

हम तुम्हारे तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे,
जान से प्यारे हमें,
जान से प्यारे हमें,
लगने लगे हो सांवरे,
हम तुम्हारें तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे।।

जब से देखा है तुम्हे,
दिल को कोई जंचता नहीं,
लाख समझाया इसे पर,
दिल तेरे बिन लगता नहीं,
इस कदर रग रग में मेरी,
इस कदर रग रग में मेरी,
बस गए हो सांवरे,
हम तुम्हारें तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे।।

बिन तुम्हारे इस जहा में,
और कुछ भाता नहीं,
बिन तुम्हें देखे कन्हैया,
चैन अब आता नहीं,
जाने कैसा जादू मुझ पर,
कर गए हो सांवरे,
हम तुम्हारें तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे।।

लग गई जो प्रीत दिल की,
अब छुड़ाए छूटे ना,
बांधी ऐसी प्रीत तुम संग,
अब कभी ये टूटे ना,
ऐसे मन मंदिर में मेरे,
बस गए हो सांवरे,
हम तुम्हारें तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे।।

हम तुम्हारे तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे,
जान से प्यारे हमें,
जान से प्यारे हमें,
लगने लगे हो सांवरे,
हम तुम्हारें तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे।।

Bhajan Singer – Dheeraj Bawra Ji

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply