jivan ki nayia tere haath bhole Bhajan Lyrics
मैने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ,
लोगो से हमने सुना है,
हर दम तू ही देता है,
हारे का साथ,
मैंने सौपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ.
मेरे दोनों हाथ तेरे आगे,
क्या है कमी इनमे तू बतला दे,
क्या वो लकीर नहीं है,
क्या वो तकदीर नहीं है,
या हो नाराज़,
मैंने सौपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ.
इन हाथों को तेरी है दरकार,
मेरे पीछे है पूरा परिवार,
नैया मझधार फसी है,
तेरे होठो पे हँसी है,
क्यों दीनानाथ,
मैंने सौपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ
जिसे दिया उसे खूब दिया है भोले,
मुझसे क्या इन्साफ किया है भोले,
क्या उनके हाथ है ज्यादा,
या फिर औकात है ज्यादा,
बतला दो बात,
मैंने सौपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ
भक्तो से है क्यों मुख मोड़ लिया,
या तकदीर बदलना छोड़ दिया,
कहता ‘पवन’ ना छूटे,
ये भरोसा ना टूटे,
रख लेना बात,
मैंने सौपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ
Bhajan Lyrics शिव भजन
- सांची सांची कह दे रे कान्हा Bhajan Lyrics
- शीश जटा में गंग विराजे Bhajan Lyrics
- भोले बाबा नु आना भी जरूर चाहिदा Bhajan Lyrics
- नजर महाकाल की एक बार जो हो जाए Bhajan Lyrics
- जाने क्या जादू भरा हुआ भगवान तुम्हारी गीता में Bhajan Lyrics
- मेरे जीवन की जुड़ गई डोर भोले तेरे चरणों में Bhajan Lyrics
- भगतणी मान ले मेरी बात Bhajan Lyrics
- मन की गति पछाड़ चले Bhajan Lyrics