जग में हारे का सहारा खाटू की नगरी में है
जग में हारे का सहारा,
खाटू की नगरी में है,
खाटू की नगरी में है वो,
खाटू की नगरी में है,
अब तो पागल दिल हमारा,
खाटू की नगरी में है,
Filmi Bhajan तर्ज – सांवरी सूरत पे मोहन।
दिल भी वो धड़कन वही है,
खाटू का मेरा सांवरा,
मेरी अखियों का सितारा,
खाटू की नगरी में है,
अब तो पागल दिल हमारा,
खाटू की नगरी में है,
अन्न दाता भी वही है,
मेरा माई बाप भी,
हम गरीबों का गुजारा,
खाटू की नगरी में है,
अब तो पागल दिल हमारा,
खाटू की नगरी में है,
हमको हमसे ही चुराकर,
ले गई जिसकी नज़र,
सज के बैठा श्याम प्यारा,
खाटू की नगरी में है,
अब तो पागल दिल हमारा,
खाटू की नगरी में है,
इक झलक को है तरसते,
जिसको सारे भक्त जन,
‘कमल’ वो दिलकश नज़ारा,
खाटू की नगरी में है,
अब तो पागल दिल हमारा,
खाटू की नगरी में है,
जग में हारे का सहारा,
खाटू की नगरी में है,
खाटू की नगरी में है वो,
खाटू की नगरी में है,
अब तो पागल दिल हमारा,
खाटू की नगरी में है,
Bhajan Singer – Harish Bansal
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi