खाटू वाले सांवरिया पे हमको भरोसा है भजन लिरिक्स
खाटू वाले सांवरिया पे,
हमको भरोसा है,
हम जैसे कितनो को उसने,
पाला पोसा है,
जैसे भी हालात हो चाहे,
हम तो नहीं घबराते,
एक भरोसा मन में लेके,
आगे बढ़ते जाते,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा,
Filmi Bhajan तर्ज – उड़ जा काले कावा।
जिसकी नैया श्याम भरोसे,
डूब नहीं सकती,
जिस किस्मत को श्याम सँवारे,
बिगड़ नहीं सकती,
चाहे बिजली चमके,
चाहे तूफां डेरा डाले,
आगे बढ़ते जाना छोड़ो,
सबकुछ श्याम हवाले,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा,
श्याम नाम विश्वास की लौ है,
जिसने दिल में जगाई,
उनकी हर एक अर्जी की फिर,
श्याम करे सुनवाई,
हाथ पकड़कर सांवरिया फिर,
उनके संग में रहता,
‘गोलू’ फिर वो प्रेमी ऐसा,
हर हारे को कहता,,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा,
खाटू वाले सांवरिया पे,
हमको भरोसा है,
हम जैसे कितनो को उसने,
पाला पोसा है,
जैसे भी हालात हो चाहे,
हम तो नहीं घबराते,
एक भरोसा मन में लेके,
आगे बढ़ते जाते,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा,
Bhajan Singer – Parvinder Palak
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi