कजरारे तेरे नैन रे मतवारे तेरे नैन रे भजन लिरिक्स
ऐ कान्हा तेरा रूप निहारे,
बिना ना आता चैन रे,
कजरारे तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे,
चाहु मैं बस तुझे ही देखु,
दिन हो चाहे रैन रे,
कजरारें तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे।।
तुम ही बसे हो सांसो में,
नस नस में मेरी धड़कन में,
आँखें मेरी तरस रही,
कब आओगे मेरे आंगन में,
क्या मिलता है तुझको मुझको,
कर कर के बेचैन रे,
कजरारें तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे।।
मैं ही क्या ये सारी दुनिया,
मोहन की ही दीवानी जी,
सूरदास या मीरा हो चाहे,
प्यारी राधा रानी जी,
तीनो लोक में कौन नहीं,
मेरे सांवरिया का फैन रे,
कजरारें तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे।।
एक बार बस एक बार,
सुन लो बंसी की तान रे,
‘शिवांगी श्रीवास्तव’ की ले लेना,
फिर तू जान रे,
झर झर नीर बहे नैनन से,
निकसत नाही बैन रे,
कजरारें तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे।।
ऐ कान्हा तेरा रूप निहारे,
बिना ना आता चैन रे,
कजरारे तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे,
चाहु मैं बस तुझे ही देखु,
दिन हो चाहे रैन रे,
कजरारें तेरे नैन रे,
मतवारे तेरे नैन रे।।
Bhajan Singer – Shivangi Srivastava
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi