लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को
लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को

लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को

लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को

लाखों नमन है बाबा,
तेरे दरबार को,
यूं ही बढ़ाना बाबा,
अपने परिवार को,

Filmi Bhajan तर्ज – छुरिया चल जाए।

इस धरती का स्वर्ग है खाटू,
जहां पे मंदिर तेरा,
जहां पे मंदिर तेरा,
चांद सितारे भरे हाजरी,
सूरज देता पहरा,
काली घटाए लाए,
ठंडी फुहार को,
यूं ही बढ़ाना बाबा,
अपने परिवार को,

जहां भी देखा नजर घुमा के,
दीवानों का डेरा,
दीवानों का डेरा,
खाटू की गलियों में बाबा,
है खुशियों का बसेरा,
हर कोई मिलना चाहे,
अपने सरकार को,
यूं ही बढ़ाना बाबा,
अपने परिवार को,

कहीं भजनों की गंगा है,
जयकारों की जमुना,
जयकारों की जमुना,
‘पंकज’ तेरा अर्ज करे ये,
प्रेम बनाए रखना,
खाटू ही कर दो बाबा,
सारे संसार को,
यूं ही बढ़ाना बाबा,
अपने परिवार को,

लाखों नमन है बाबा,
तेरे दरबार को,
यूं ही बढ़ाना बाबा,
अपने परिवार को,

Bhajan Video

Singer & Lyrics – Gyaan Pankaj

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply