loot kar le gya dil jigar mera bhola shankar Bhajan Lyrics
लूट कर ले गया दिल जिगर मेरा भोला शंकर.
माथे पे चंदा, जटाओं में गंगा,
कर में त्रिशूल शोहे, गले में भुजंगा,
घूमते हैं नंदी में बैठकर, मेरा भोला भाला,
लूट कर ले गया दिल जिगर मेरा भोला शंकर.
सच्ची लगन जो भी शिव से लगाए,
बेल पत्र गंगा जल शिव को चढ़ाए,
रहे जीवन में न कुछ कसर, मेरा भोला शंकर,
लूट कर ले गया दिल जिगर मेरा भोला शंकर.