मैं निर्धन तू सेठ साँवरा के फायदा इस यारी का लिरिक्स
मैं निर्धन तू सेठ साँवरा के फायदा इस यारी का लिरिक्स

मैं निर्धन तू सेठ साँवरा के फायदा इस यारी का लिरिक्स

मैं निर्धन तू सेठ साँवरा के फायदा इस यारी का लिरिक्स

मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।।

Filmi Bhajan तर्ज – यार तेरा चेतक पे।

तेरे ते ना मांगूगा तो,
और बता कित्त जाऊँ मैं,
चेतक का के करना,
ओडी रैड फरारी चाहूँ मैं,
मैं पैदल खुद मजा लेवे सै,
लीले की असवारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।।

इतना दे दे साँवरिया,
हो घर में सारी मौज मेरे,
मैं भी जिद्द का पक्का सुं,
ना मांगण आऊँ रोज तेरे,
सारी दुनिया में सै चर्चा,
तेरी लखदातारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।।

मांग मांग के थक गया सूं,
इब शर्म घणी मनै आवे सै,
के मजबूरी मनै देन में,
इतनी देर लगावे सै,
भगत तेरा भी बाट देख रहया,
कदका अपनी बारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।।

आज पड़या सै पाला सुनले,
मांनू मैं भी हार नहीं,
या फिर कह दे साँवरिया तनै,
‘भीमसैन’ ते प्यार नहीं,
मैं तेरा तू मेरा सै,
के लेना दुनियादारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।।

मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।।

Bhajan Singer – Parvinder Palak

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply