मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है लिरिक्स
हम दोनों का रिश्ता,
कितना प्यारा है,
मैं सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है,
मेरे इस जीवन में ऐसा,
असर है तेरे प्यार का,
तेरी सेवा में ही मुझको,
सुख मिलता संसार का,
मैं कश्ती तू मेरा,
खेवनहारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है,
जाने कौन से पुन्य का फल,
ये मिला तेरा दरबार है,
मिलती है जो तुझसे तनखा,
पले मेरा परिवार है,
मुझे सांवरे बस,
तेरा ही सहारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है,
जब भी आई मुश्किल तूने,
साथ दिया है सांवरे,
कोई नहीं कर सकता जितना,
तूने किया है सांवरे,
रोम रोम पे कर्ज ये,
श्याम तुम्हारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है,
जब तक ना देखे तुझे ‘संजय’,
चैन ना ‘कुंदन’ आता है,
तेरा मेरा खाटू वाले,
जुड़ गया ऐसा नाता है,
बिन तेरे एक पल ना,
मुझे गवारा है,,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है,
हम दोनों का रिश्ता,
कितना प्यारा है,
मैं सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है,
Bhajan Singer – Sanjay Pareek Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi