मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं
मेरे श्याम से बढ़कर दुनिया में,
मैंने देखा कोई और नहीं,
मैं श्याम का दीवाना हूँ,
मेरा दुनिया में कोई और नहीं।।
श्री श्याम इस तरह ज़िंदगी में,
तेरा साथ चाहिए,
जैसे भीड़ में बच्चे को,
एक हाथ चाहिए,
सुनते हो तुम तो सबकी,
तीन बाण धारी,
चरणों में रखलो मुझको,
शीश के दानी।।
मेरे श्याम के दरबार में,
जो भी चल कर आता है,
वो हारे के सहारे का,
दीवाना बन जाता है,
आया हूँ बाबा दर पर,
बन कर भिखारी,
संभालो या बाबा बिगाड़ो,
मर्ज़ी है तुम्हारी,
श्याम तुम्हारे चरणों की,
थोड़ी धूल जो मुझको मिल जाए,
एक पल में बाबा मेरे,
सारे संकट टल जाए,
हारे का सहारा तुम हो,
मेरे श्याम प्यारे,
गोविंद दीवाना तेरा,
मोर छड़ीं वाले।।
मेरे श्याम से बढ़कर दुनिया में,
मैंने देखा कोई और नहीं,
मैं श्याम का दीवाना हूँ,
मेरा दुनिया में कोई और नहीं।।
- जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा अनूप जलोटा भजन लिरिक्स
- कान्हा थारे वास्ते मोहन थारे वास्ते भजन लिरिक्स
- ये बाबा की निशान यात्रा भजन लिरिक्स
- आने वाले है कन्हैया भजन लिरिक्स
- कच्चे धागे की टूटेगी गठजोड़ भजन लिरिक्स
- तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ
- अब सम्भालो ना श्याम धणी भजन लिरिक्स
Bhajan Singer – Govind Sultanpuriya
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi