मेरा बाबा मेरे साथ है भजन लिरिक्स
मेरे दिल के ये जज्बात है,
चाहे जैसे भी हालात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज्बात है,
Filmi Bhajan तर्ज – ये तो सच है की।
मेरी किस्मत मुझे चाहे खोटी मिली,
मेरी कुटिया मुझे चाहे छोटी मिली,
फिर भी है शुक्रिया तेरा ओ सांवरे,
तेरी किरपा से ही रोजी रोटी मिली,
मेरा अपना तो कुछ भी नहीं,
सब तुम्हारी ही खैरात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ हैं,
मेरे दिल के ये जज्बात है,
मेरी हर साँस पर तेरा अहसान है,
तुझसे ही रौनके लब पे मुस्कान है,
इससे ज्यादा भला मांगू शोहरत मैं क्या,
तेरे ही नाम से मेरी पहचान है,
सब तुम्हारा ही जादू है ये,
सब तुम्हारी करामात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ हैं,
मेरे दिल के ये जज्बात है,
क्यों करूँ मैं गिला क्यों रखूं मैं रूखी,
मुझसे ज्यादा भी है दुनिया में और दुखी,
कैसे मैं मान लूँ मुझ पर किरपा नहीं,
लाखो में भी तेरी मुझपे नज़रें रुकी,
सोनू कहलाये प्रेमी तेरा,
सबसे सुन्दर ये सौगात है,,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ हैं,
मेरे दिल के ये जज्बात है,
मेरे दिल के ये जज्बात है,
चाहे जैसे भी हालात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज्बात है,
Bhajan Singer – Manoj Sharma
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi