मेरे सांवरे हे नाथ सुन तेरी मुरली की है ये कैसी धुन
मेरे सांवरे हे नाथ सुन तेरी मुरली की है ये कैसी धुन

मेरे सांवरे हे नाथ सुन तेरी मुरली की है ये कैसी धुन

मेरे सांवरे हे नाथ सुन तेरी मुरली की है ये कैसी धुन

मेरे सांवरे हे नाथ सुन,
तेरी मुरली की है ये कैसी धुन,
तेरी बाकी अदा ने ये क्या किया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया।।

सांवली सूरत मोहनी मुरत,
दिल को है बस तेरी जरुरत,
के देखा जबसे टेडी अदा को,
मुझे तो अपनी खबर नहीं,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया ने,
मुझें तेरा दीवाना बना दिया,
मुझें तेरा दीवाना बना दिया।।

मुरलिया को ऐसी बजाई,
देता है दिल इसे दुहाई,
कानों में भर दे कानो में भर दे,
हर पल दे ये मुझे सुनाई,
तेरी जादू भरी इस मुरली ने,
मुझें तेरा दीवाना बना दिया,
मुझें तेरा दीवाना बना दिया।।

मुझे छा गया तेरा ये नशा,
मेरे दिल में तू ही तू बसा,
के देखा जबसे बाकी छटा को,
मुझे तो अपनी खबर नहीं,
मेरी नींद चुराने वाले सुन,
तूने जादू मुझ पे ये क्यों किया,
मुझें तेरा दीवाना बना दिया,
मुझें तेरा दीवाना बना दिया।।

मेरे सांवरे हे नाथ सुन,
तेरी मुरली की है ये कैसी धुन,
तेरी बाकी अदा ने ये क्या किया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया।।

गायक – देव शर्मा आमा।

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply