मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर भजन लिरिक्स
तुझपे कुर्बान है मेरी सारी उमर,
मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर,
मेरे साँवरे मेरी ले ले खबर।।
Filmi Bhajan तर्ज – एक तू जो मिला।
जब से आया हूँ दर पे तेरे सांवरे,
रहता हरदम लबों पे तेरा नाम रे,
नींद आती नहीं नैन आते है भर,
नींद आती नहीं नैन आते है भर,
मेरे साँवरे मेरी ले ले खबर।।
है तुमसे मोहब्बत तुम्हीं से लगन,
तुम्हें देखा नहीं व्याकुल मेरा मन,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सबर,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सबर,
मेरे साँवरे मेरी ले ले खबर।।
ढल रही है उमर थक गई है नज़र,
खत्म होने को है जिंदगी का सफर,
‘बंसल’ जाए कहां तुम्हें ढूंढे किधर,
‘बंसल’ जाए कहां तुम्हें ढूंढे किधर,
मेरे साँवरे मेरी ले ले खबर।।
तुझपे कुर्बान है मेरी सारी उमर,
मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर,
मेरे साँवरे मेरी ले ले खबर।।
Bhajan Singer – Ritesh Manocha
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi