मेरे श्याम का उत्सव है भक्तो तुम्हें आना है
मेरे श्याम का उत्सव है भक्तो तुम्हें आना है

मेरे श्याम का उत्सव है भक्तो तुम्हें आना है

मेरे श्याम का उत्सव है भक्तो तुम्हें आना है

मेरे श्याम का उत्सव है,
भक्तो तुम्हें आना है,
बड़े प्रेम से मिलकर के,
बाबा को रिझाना है,
मेरे श्याम का उत्सव हैं,
भक्तो तुम्हें आना है।।

दरबार सजायेंगे,
तुझे बनडा बनायेंगे,
चुन चुनकर फुलों से,
तेरे गजरे बनाएँगे,
महके दरबार तेरा,
वो इत्तर लगाना है,
मेरे श्याम का उत्सव हैं,
भक्तो तुम्हें आना है।।

प्रेमी सब आएंगे,
अरदास लगाएंगे,
झोली फेलाएंगे,
भर कर ले जाएंगे,
कभी कम ना पड़े बाबा,
तेरा ऐसा खजाना है,
मेरे श्याम का उत्सव हैं,
भक्तो तुम्हें आना है।।

मैं अर्जी लगाता हूं,
प्रभु तुमको बुलाता हूं,
चरणों में तेरे बाबा,
मैं शीश झुकाता हूँ,
‘शर्मा’ का मान प्रभु,
तुम्हें आज बढ़ाना है,
मेरे श्याम का उत्सव हैं,
भक्तो तुम्हें आना है।।

मेरे श्याम का उत्सव है,
भक्तो तुम्हें आना है,
बड़े प्रेम से मिलकर के,
बाबा को रिझाना है,
मेरे श्याम का उत्सव हैं,
भक्तो तुम्हें आना है।।

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply