मेरे श्याम तेरे नाम का ही डंका बाजे रे
मेरे श्याम तेरे नाम का ही डंका बाजे रे

मेरे श्याम तेरे नाम का ही डंका बाजे रे

मेरे श्याम तेरे नाम का ही डंका बाजे रे

मेरे श्याम तेरे नाम,
का ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।

Filmi Bhajan तर्ज – दीनानाथ मेरी बात।

सांवरिया जो नाम तेरा,
ले लेता है प्यार से,
उस प्रेमी को डर है कैसा,
बाबा इस संसार से,
हर प्रेमी के मन में बाबा,
तू ही तू विराजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।

बाबा तेरा रूप मैं,
जी भर के निहार लूँ,
भीगे नैनो से मैं तेरी,
आरती उतार लूँ,
गेंदा और गुलाब से,
सांवरिया तू साजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।

लीले पे सवार होके,
जब तू चले शान से,
चाँद और सितारे देखें,
तुझे आसमान से,
लीले के पाँव के घुँघरू,
छमछम छमछम बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।

मेरे श्याम तेरे नाम,
का ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।

Bhajan Singer – Chhavi Kashyap

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply