मत घबरा मन बावरे है श्याम तेरा रखवाला भजन लिरिक्स
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला,
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
मोहन मुरली वाला,
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला।।
Filmi Bhajan तर्ज – जनम जनम का साथ है।
करे कृपा जब सांवरा,
सब संकट कट जाए,
आग लगी चहुँ ओर हो,
तुझपर आंच ना आए,
करुणा की जब वर्षा होती,
क्या कर सकती ज्वाला,
मत घबरा मन बावरें,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला।।
जग वाले मुँह मोड़ ले,
दुश्मन बने जमाना,
ये तू निश्चय जान ले,
निर्बल का बल कान्हा,
तुफानो में दीपक जलता,
कौन बुझाने वाला,
मत घबरा मन बावरें,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला।।
तू कमजोर नहीं है,
तेरे साथ कन्हैया,
तेरे ऊपर पड़ रही,
मोर मुकुट की छैया,
‘बिन्नू’ इस शीतल छैया में,
फेर श्याम की माला,
मत घबरा मन बावरें,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला।।
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला,
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
मोहन मुरली वाला,
मत घबरा मन बावरें,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला।।
- रोती है तेरी याद में आँखे झुकी झुकी भजन लिरिक्स
- जबसे श्याम गलियों में यूँ मिल गए भजन लिरिक्स
- मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर तुम ना होते
- मेरे सांवरिया नैन जरा अब खोल भजन लिरिक्स
- शायद श्याम पिघल जाए भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक बन बैठे अब डरने की कोई बात नहीं लिरिक्स
Singer : Mukesh Bagda
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi
कृष्ण भजन, फिल्मी तर्ज भजन, मनीष तिवारी भजन