मुझ पर कृपा करने वाला कलयुग का अवतार है
मुझ पर कृपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
Filmi Bhajan तर्ज – प्यार हमारा अमर रहेगा।
लीले वाला मोरपंख वाला,
मेरा बाबा मेरा रखवाला,
संकट भी मुझ पर कैसे आए,
श्याम जो है मेरा खाटूवाला,
मुझ पर किरपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
पैदल आए निशान चढ़ाए,
सांवरा मुझको गले से लगाए,
नाम जपु मैं ध्यान धरूं मैं,
सांवरा मेरा हर काम बनाए,
मुझ पर किरपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
श्याम धनी की सवामणि की,
सेवा में परिवार है मेरा,
मुझको कमी क्या लीले वाला,
‘शुभम’ लखदातार है मेरा,
मुझ पर किरपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
मुझ पर कृपा करने वाला,
कलयुग का अवतार है,
मेरा कर्ज चुकाने वाला,
बाबा लखदातार है।।
Bhajan Singer – Shubham Upadhyay
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi