निकले मेरे प्राण हंसते हंसते
निकले मेरे प्राण हंसते हंसते,
कीर्तन तेरा श्याम करते करते,
अंत समय आए जब मेरा,
मुख पे तेरा नाम हो,
मोरछड़ी हाथों में लेकर,
सामने मेरा श्याम हो,
बस अंतिम प्रणाम करते करते,
कीर्तन तेरा श्याम करते करते,
अगले जन्म में मुरली वाले,
सूरत तेरी याद रहे,
साथ हमारा छोड़ ना देना,
जन्म जन्म तू साथ रहे,
विदा कराना हाथ भरते भरते,
कीर्तन तेरा श्याम करते करते,
अंत समय में श्याम अगर मैं,
बिना बुलाए चला गया,
फिर ये शिकायत मत करना की,
बिना बताए चला गया,
थोड़ा तुम्हें परेशान करते करते,
कीर्तन तेरा श्याम करते करते,
‘बनवारी’ ना हिसाब लगाना,
श्याम कोई भी भूल का,
मेरे माथे तिलक लगाकर,
तेरे चरण की धूल का,
इतना तेरा नुकसान करते करते,
कीर्तन तेरा श्याम करते करते,
निकले मेरे प्राण हंसते हंसते,
कीर्तन तेरा श्याम करते करते,
Bhajan Singer – Pawan Saraf
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi