ओ कान्हा बंसी वारे अब सुनलो मेरी पुकार
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार,
सब छोड़ के दुनियादारी,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ कान्हा बंसी वारें,
अब सुनलो मेरी पुकार।।
भक्तों की आँखों के तारे,
तुम ही कान्हा जग उजियारे,
अब तो आओ मेरे कान्हा,
नैना तेरी बाँट निहारे,
तुम ही मेरे रखवारे,
तुम ही मेरा संसार,
ओ कान्हा बंसी वारें,
अब सुनलो मेरी पुकार।।
जो भी तेरी शरण में आता,
उसको कान्हा तू अपनाता,
रक्षक बनकर के तू स्वामी,
अपने उसको गले लगाता,
मुझे दर्शन दिखाओ प्यारे,
तेरे बिन जीवन बेकार,
ओ कान्हा बंसी वारें,
अब सुनलो मेरी पुकार।।
जिसने तेरा नाम पुकारा,
उसको तूने दिया सहारा ,
मीरा सदना मित्र सुदामा,
कान्हा तूने पार उतारा
करुणा की दृष्टि कर दो,
तुम ही मेरे सरकार,
ओ कान्हा बंसी वारें,
अब सुनलो मेरी पुकार।।
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार,
सब छोड़ के दुनियादारी,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ कान्हा बंसी वारें,
अब सुनलो मेरी पुकार।।
Bhajan Video
Singer & Writer – Rinku Brijwasi
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi