श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है लिरिक्स
खाटू वाले की कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
श्याम नाम की कमाई,
मेरे काम आ रही है,
Filmi Bhajan तर्ज – महाकाल की गुलामी।
खाटू की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
करता हूँ मैं भक्ति,
श्याम तेरे नाम की,
और बिगड़ी बना दे बाबा,
मेरे नाम की,
श्याम नाम की कमाईं,
मेरे काम आ रही है,
खाटू श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम,
जो भी आता खाटू धाम,
बनते बिगड़े उसके काम,
ये तो हारे का है सहारा,
ये सहारा ये सहारा,
ये तो हारे का सहारा,
बाबा श्याम है हमारा,
ये तो हारे का सहारा,
बाबा श्याम है हमारा,
खाटू श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम,
इनके फूलों का श्रृंगार,
ये तो भरते है भंडार,
जो भी करते भक्ति इनकी,
करते ये उद्धार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
खाटू की सवारी आयी,
श्याम की सवारी,
लीले घोड़े चढ़के आयी,
मेरे श्याम की सवारी,
लीले घोड़े चढ़के आयी,
मेरे श्याम की सवारी,
केसर तिलक लगाकर बाबा,
मोरछड़ी लहराए,
तीन बाण धारी,
लीले घोड़े चढ़के आए,
देखो मोहिनी मूरतिया,
श्याम की सवारी,,
देखो मोहिनी सुरतिया,
श्याम की सवारी,
खाटू वाले की कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
श्याम नाम की कमाई,
मेरे काम आ रही है,
Bhajan Singer – Kishan Bhagat
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi