श्याम तेरा मनमोहक मुखड़ा वाह तेरा क्या कहना
श्याम तेरा मनमोहक मुखड़ा,
उस पर नैन कमाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना,
सिर पे मुकुट ये मणियों वाला,
और घुंघराले बाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना।।
चमक तेरे चेहरे की जैसे,
निकली हर दम धुप है,
देखा ना हमने कभी,
ऐसा प्यारा ये रूप है,
नज़र डाल के कर देता है,
पूरे सभी सवाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना।।
तीन बाण वाले तेरी,
अलग ही निशानी है,
मोरछड़ी की तेरी,
निराली कहानी है,
जिसके सिर पे घूम जाए,
वो हो जाता निहाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना।।
हर दिल को धीरज मिलता,
तेरे दर पे आते ही,
दीवाना वो बन जाए,
दर्शनों को पाते ही,
तेरी ये मुस्कान काटती,
पल में सब जंजाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना।।
श्याम तेरा मनमोहक मुखड़ा,
उस पर नैन कमाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना,
सिर पे मुकुट ये मणियों वाला,
और घुंघराले बाल,
वाह तेरा क्या कहना,
वाह तेरा क्या कहना।।
- श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोते है भजन लिरिक्स
- श्याम खाटू वाले ने इब आणो पडसी भजन लिरिक्स
- तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स
- बन ठन के रे यो लीले चढ़ के भजन लिरिक्स
- खाटू वाले ओ श्याम बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी लिरिक्स
- दरबार है खाटू वाले का ये भक्तो के रखवाले का लिरिक्स
- श्याम कृपा से जीवन ये सुहाना होता है भजन लिरिक्स
Bhajan Singer – Prerna Mittal
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi