तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स
तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।।

Filmi Bhajan तर्ज – पहली पहली बार बलिए।

श्याम तेरी गलीयों में,
आया हूँ हार के,
मैंने सुना है तू,
हारे का सहारा है,
खाटूवाले श्याम बाबा,
अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम,
खाटूवाले खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।।

मेरे श्याम मेरे प्यारे,
तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया,
चलती है तेरे सहारे,
थाम लो ये हाथ मेरा,
ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।।

श्याम तेरे भगतों से,
सुनी मेने बात है,
हारे का सहारा है तू,
मुझको सहारा दे,
मेरी ये अर्जी बाबा,
करलो स्वीकार तुम,
दर पे में आया तेरे श्याम,
खाटूवाले खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।।

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।।

Bhajan Singer – Abhishek Nagar

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply