तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटु श्याम भजन लिरिक्स
तेरा नाम लिया तुझे याद किया,
खाटु आकर चले गए,
जाकर मुझको भूल गए,
बोलो इतने दिन क्या किया,
क्या किया, क्या किया,
क्या किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तुझे याद किया।।
Filmi Bhajan तर्ज – मुझे तुमसे है कितने गीले।
क्या दान धरम कुछ किया,
नहीं, नहीं किया,
कभी ध्यान भजन में दिया,
नहीं, नहीं किया,
कभी संतो की सेवा की,
नहीं, नहीं किया,
और भला क्या किया,
क्या किया, क्या किया,
क्या किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तुझे याद किया।।
कभी जीवन में रूककर सोचा की,
क्या गलत और क्या सही,
मुझे ढूंढते हो तुम जगह जगह,
और मैं था तेरे पास में ही,
हर बात से डरने लगते हो ये,
आदत बिलकुल ठीक नहीं,
डर के भी दिन रात लिया,
हां लिया, हां लिया, हां लिया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तुझे याद किया।।
तेरा नाम है सबसे ऊँचा, श्याम,
तेरा नाम ही मेरी पूजा, श्याम,
तुझसा ना कोई दूजा,
‘शुभम रूपम’ दिन रात लिया,
हां लिया, हां लिया, हां लिया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तुझे याद किया।।
खाटु आकर चले गए,
जाकर मुझको भूल गए,
बोलो इतने दिन क्या किया,
क्या किया, क्या किया,
क्या किया,
तेरा नाम लिया तूझे याद किया,
तेरा नाम लिया तुझे याद किया,
तेरा नाम लिया तुझे याद किया।।
Bhajan Video
Singer : Shubham Rupam
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi