तेरे हवाले मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने भजन लिरिक्स
तेरे हवाले मेरी गाडी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
एक भरोसा एक ही आशा,
चरणों में श्याम यही अरदासा,
रख लेना लाज हमारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
सौंप दिया सब भार तुम्ही पे,
जीत तुम्ही पे हार तुम्ही पे,
हमको है आस तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
जबसे तेरी शरण में आया,
एक अनोखा आनंद पाया,
मिट गई चिंता सारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
मेरे मन का मीत तू ही है,
आस तू ही उम्मीद तू ही है,
तुझपे भरोसा भारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
तेरे हवाले मेरी गाडी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi