तेरे मिलन की लगी लगन ओ मेरे सांवरे
तेरे मिलन की लगी लगन,
ओ मेरे सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे,
कब तेरा बुलावा आएगा,
कब खाटू मुझे बुलाएगा,
रो रो पूछे मेरे नयन,
ओ सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे।।
भूल से कोई भूल हुई हो,
तो वो भूल भुला देना,
इस फागुन में श्याम मुझे भी,
संदेशा भिजवा देना,
अपने इस दीवाने को बाबा,
ना और सज़ा देना,
सपने में आकर मिलने की,
तुम तारीख बता देना,
तन मन धन अर्पण,
ओ मेरे सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे,
तू मिल जाये तो इस दिल का,
तुझको हाल सुनाना है,
तेरी जुदाई में दिन कैसे,
बीते तुझे बताना है,
बैठ के तेरे चरणों मे,
रो रो के तुझे रुलाना है,
पाना नही तुझको ओ बाबा,
तुझमे ही खो जाना है,
अब बस में नही है मन,
ओ मेरे सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे,
कोई दीवाना समझे तेरा,
कोई सुदामा कहता है,
देख के मेरा हाल ज़माना,
जाने क्या क्या कहता है,
मेरी तरफ तेरी करुणा का,
सागर क्यों नही बहता है,
करके मुझे बदनाम श्याम तू,
क्यू पर्दे में रहता है,
यूँ पत्थर दिल ना बन,
ओ मेरे सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे,
तेरे मिलन की लगी लगन,
ओ मेरे सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे,
कब तेरा बुलावा आएगा,
कब खाटू मुझे बुलाएगा,
रो रो पूछे मेरे नयन,
ओ सांवरे,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ओ मेरे सांवरे।।
Bhajan Singer – Sandeep Bansal Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi