तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला
तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला

तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला

तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला

तेरे तो नैन कजरारे,
बावला हमको कर डाला,
मोर का पंख माथे पर,
गजब तूने और कर डाला,
तेरे तो नैन कजरारें,
बावला हमको कर डाला,

मुस्कान प्यारी सी,
जो देखि देखती रह गई,
अधर पर मुरली की वो तान,
छेड़कर कर जादू कर डाला,
तेरे तो नैन कजरारें,
बावला हमको कर डाला,

तू छलता तिरछी चितवन से,
ये चितवन दिल में समाई है,
वो दिल की क्या कहे प्यारे,
सांवले रूप का मारा,
तेरे तो नैन कजरारें,
बावला हमको कर डाला,

बांकी अदा प्यारी,
बांकी चाल मतवारी,
खड़े बांके मेरे बांके बिहारी,
गले में बांकी ही माला,
तेरे तो नैन कजरारें,
बावला हमको कर डाला,

श्री हरिदास के स्वामी,
बावला छोड़ सब आया,
कृपा को मोकु अपनाओ,
सुनलो नन्द के लाला,,
तेरे तो नैन कजरारें,
बावला हमको कर डाला,

तेरे तो नैन कजरारे,
बावला हमको कर डाला,
मोर का पंख माथे पर,
गजब तूने और कर डाला,
तेरे तो नैन कजरारें,
बावला हमको कर डाला,

Bhajan Video

Singer & Writer – Bawla Mann

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply