तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन लिरिक्स
तू आजा कहाँ है,
मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,
तुझको पुकारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।
तेरी याद की,
आग में जल रहा हूँ,
मैं काटों को दिल पे,
लिए चल रहा हूँ,
टपकते है आंसू,
टपकते है आंसू,
आंखो से हमारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।
तुम्हारे बिना दिल,
ये लगता नही है,
संभाला है कितना मैंने,
सम्भलता नहीं है,
बता मुझको छोड़ा है,
बता मुझको छोड़ा है,
किसके सहारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।
हटा दे ये पर्दा,
विरह का बिहारी,
कब तक सहूं मैं,
दिले बेकरारी
तेरी याद में नैना,
तेरी याद में नैना,
रो रो के हारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।
तू आजा कहाँ है,
मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,
तुझको पुकारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।
- आई फागण की ग्यारस आपा पैदल चाला रे खाटू श्याम जी भजन
- स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटु धाम है भजन लिरिक्स
- रोती है तेरी याद में आँखे झुकी झुकी भजन लिरिक्स
- जबसे श्याम गलियों में यूँ मिल गए भजन लिरिक्स
- मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर तुम ना होते
- मेरे सांवरिया नैन जरा अब खोल भजन लिरिक्स
- शायद श्याम पिघल जाए भजन लिरिक्स
गायक – मनीष गौतम शास्त्री।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi