तू भी रोता होगा श्याम भजन लिरिक्स
कार गुजारी देख के अपने,
भक्तों की मेरे श्याम,
तू भी रोता होगा श्याम,
अपनी अपनी सेकते रोटी,
सब लेकर तेरा नाम,
तु भी रोता होगा श्याम।।
Filmi Bhajan तर्ज – देख तेरे संसार की।
अहंकार बड़ा हद से ज्यादा,
भूल गए अपनी मर्यादा,
तुमसे करते है कुछ वादा,
और बदलते अपना इरादा,
तेरा प्रेमी बनके तुझको,
करते है बदनाम,
तु भी रोता होगा श्याम।।
भक्ति भाव का करके दिखावा,
ये करते है सिर्फ छलावा,
भक्त शिरोमणि होने का दावा,
शर्म नही इनको पछतावा,
तेरे प्यार का साँवरे तुझको,
ये देते इनाम,
तु भी रोता होगा श्याम।।
भजन तेरा अब कहाँ भजन है,
भजन तेरा बना मनोरंजन है,
होता विषय पे ये चिंतन है,
दुखी ह्रदय कहता ‘कुंदन’ है,
उछल कूद में ही मिल जाता,
है मुह मांगा दाम,
तु भी रोता होगा श्याम।।
कार गुजारी देख के अपने,
भक्तों की मेरे श्याम,
तू भी रोता होगा श्याम,
अपनी अपनी सेकते रोटी,
सब लेकर तेरा नाम,
तु भी रोता होगा श्याम।।
- कभी तेरी चौखट ना छोड़ेंगे हम भजन लिरिक्स
- आजा आजा रे मुरली वाला रे श्याम बाट जोवे रे तेरी ग्वाल बाला
- मेरा बाबा मेरे साथ है भजन लिरिक्स
- जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदल ना पाएगा
- ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना लिरिक्स
- ऐ जी श्याम थारी नगरी में दीवाना आ गया लिरिक्स
- आई फागण की ग्यारस आपा पैदल चाला रे खाटू श्याम जी भजन
- स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटु धाम है भजन लिरिक्स
गायक – शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi