You are currently viewing वादा करले भोलेनाथ छोड़ोगे ना हाथ Bhajan Lyrics

वादा करले भोलेनाथ छोड़ोगे ना हाथ Bhajan Lyrics

vada karle bholenath chodoge na haath Bhajan Lyrics

वादा कर ले भोले,
छोड़ोगे ना हाथ,
ये साँस चलेगी जब तक,
ये साँस चलेगी जब तक,
तू रहेगा मेरे साथ,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ.

इसी जनम की जानू बाबा,
आगे का किसने देखा,
तेरी किरपा रहे जो मुझ पर,
बदले जन्मों की रेखा,
ये जीवन सुधर गया तो,
ये जीवन सुधर गया तो,
करूँ अगले जनम की बात,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ

तेरा साथ रहे तो बाबा,
भव से मैं तर जाऊंगा,
जनम मरण के इन फंदो से,
मुक्ति मैं पा जाऊंगा,
बस एक दफा तू धर दे,
बस एक दफा तू धर दे,
तेरी किरपा का हाथ,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ

अंत समय सांसो के सुर में,
कान्हा गीत तुम्हारे हो,
‘हर्ष’ मेरी आंखों के आगे,
तुम ही मीत हमारे हो,
ये जीवन सफल बना दे,
ये जीवन सफल बना दे,
बस इतनी है फरियाद,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ

Bhajan Lyrics शिव भजन

तर्ज – देना हो तो दीजिये
Bhajan Lyrics

इस श्याम भजन को जरूर सुने और ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये |

⭐Song : Waada Kar Le Bholenath
⭐Singer : Upasana Mehta
⭐Lyrics :
⭐Music: Binny Narang (9991980610)
⭐Video: Shalini Sharma (7015960610)
⭐Label : Upasana Mehta Bhajan
⭐Producer: Bhakti Sadhna (9466651081)
⭐Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)

Leave a Reply