वो बदल गये अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के लिरिक्स
वो बदल गये अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के लिरिक्स

वो बदल गये अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के लिरिक्स

वो बदल गये अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के लिरिक्स

कभी मुझ को साथ लेकर,
कभी मेरे साथ चल के,
वो बदल गये अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदल के।।

हुए जिस पे मेहरबाँ तुम,
कोई ख़ुशनसीब होगा,
मेरी हसरतें तो निकलीं,
मेरे आँसूओं में ढल के,
वो बदल गए अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदल के।।

कोई फूल बन गया है,
कोई चाँद कोई तारा,
जो चिराग बुझ गये है,
तेरी अंजुमन में जल के,
वो बदल गए अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदल के।।

तेरी बेझिझक हँसी से,
न किसी का दिल हो मैला,
ये नगर है आईनों का,
यहाँ साँस ले सम्भल के,
वो बदल गए अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदल के।।

कभी मुझ को साथ लेकर,
कभी मेरे साथ चल के,
वो बदल गये अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदल के।।

Bhajan Singer – Dheeraj Ji Bawara

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply