Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Romantic Raja Lyrics in Hindi-‘Romantic Raja’ is the Best & Latest Bhojpuri song sung by one of the All time Best Singer Khesari Lal Yadav and Shipra Goyal. Lyrics of Romantic Raja song are (Writers)written By By the Kunaal Vermaa. Music is Produced by Abhijit Vaghani and music Label is the Best Music Industry Song Publisher- Blue Beat Studio.
Song:: – Romantic Raja
Singer:: –Khesari Lal Yadav & Shipra Goyal
Lyrics- Kunaal Vermaa
Music:: –Abhijit Vaghani
Music Company Label:: – Blue Beat Studio
Romantic Raja Lyrics in Hindi-
हाय अठरा के बाद लगी
दिल में ऐसी आग लगी
देखा सपनों में तुझे
मैं तो सारी रात जगी
मुझको तेरी प्यास लगी
आजा घर तू बस अभी
एक पल भी ना कटे
लगने लगी रात बड़ी
रेडी शेडी होने में
टाइम तो लगे है
वेट कर पाऊंगा ना
तेरा अब मैं ज्यादा
बस आजा बस आज
मेरी फैंटास्टिक राधा
मैं आई मैं आई
मेरे रोमांटिक राजा
बस आजा बस आज
मेरी फैंटास्टिक राधा
मैं आई मैं आई
मेरे रोमांटिक राजा
(संगीत)
एक बेचानी सी है
दिल में है घबराहट बड़ी
छाता लेके आना बेबी
बहार है बरसात अभी
कहीं मैं भीग जाऊँ ना
सीने से तुझको लगा लूँगा
आगे आगे देखना
अभी तो है शुरुआत हुई
जाने क्यूँ माइंड में
शक सा जागे है
कोई गड़बड़ नहीं
मेरा नेक है इरादा
बस आजा बस आज
मेरी फैंटास्टिक राधा
मैं आई मैं आई
मेरे रोमांटिक राजा
बस आजा बस आज
मेरी फैंटास्टिक राधा
मैं आई मैं आई
मेरे रोमांटिक राजा
(संगीत)
कमसिन एक तो मैं
और ये बाली है उमर
होगी नहीं रानी
किसी को भी कानो कान खबरी
तेरे बिना जाए ना रहा
मैं भी कंट्रोल में कहाँ
आज की रात का करना ना
किसी से भी ज़िकार
मन थोडा रिस्क है
पर यही इश्क है
मिलके मुझसे तू
हो जाएगा बेबी ताजा
मैं आई मैं आई
मेरे रोमांटिक राजा
बस आजा बस आज
मेरी फैंटास्टिक राधा
मैं आई मैं आई
मेरे रोमांटिक राजा
बस आजा बस आज
मेरी फैंटास्टिक राधा
रोमांटिक राजा
आजा आजा
रोमांटिक राजा
आजा आजा
रोमांटिक राजा
रोमांटिक राजा
रोमांटिक राजा
हाँ
- Like You Lyrics- Ruchika Jangid
- लीजेंड नैवर एन्ड / Legend Never End Lyrics- Devender Ahlawat
- Baaz Lyrics- Masoom Sharma
- SYL हरियाणवी / SYL Haryanvi Lyrics- Masoom Sharma
- काचे काटणे / Kaache Kaatne Lyrics- Ndee Kundu
- Slow Chal Chori Lyrics- Diler Kharkiya
- Jaat Lyrics- Khasa Aala Chahar
Music video Of this Song song Romantic Raja Lyrics in Hindi & English Fonts.
Read More Lyrics on this site Lyrics-in-hindi.com the Lyrics of this song, You can Correct this Lyrics