Singer(गायक) –Pawan Singh , Priyanka Singh,
Music (संगीत) – Azad Singh , Sajan Mishra,
Lyric(गीत) – Azad Singh,
Movie(चित्रपट) – Album,
Number Block Chal Raha Hai Song Lyrics
Number Block Chal Raha Hai Lyrics in Hindi
शॉर्ट ड्रेस में आए हो डार्लिंग
हॉट केक तू लगे लू
ब्लू ब्लू लेंस लगा के
आँख से गोली दागे लू
आँख से गोली दगेलू
शॉर्ट ड्रेस में आए हो डार्लिंग
हॉट केक तू लगे लू
ब्लू ब्लू लेंस लगा के
आँख से गोली दागे लू
और?
और क्या चल रहा है?
पहले वाली का नंबर
जब से ब्लॉक चल रहा है
अक्चा!
सब ठीक तक चल रहा है
जैसे टिक-टोक चल रहा है
सब ठीक तक चल रहा है
जैसे टिक-टोक चल रहा है
सच बोलू तो राजा जी
जब जब तुम हेस्ट हो
बहुटे नू अकचे लगते हो
हॅपी हॅपी फीलिंग
देती हो मेरी जान तुम
जब भी मेरे पास रहती हो
ओह्फ़ हो!
मिल्ली हो जब से तुम
अपना ही धक चल रहा है
क्या बात है?
सब ठीक तक चल रहा है
जैसे टिक-टोक चल रहा है
सब ठीक तक चल रहा है
जैसे टिक-टोक चल रहा है
तुम हो रषगूल्ला तो
मैं हूँ तेरी चासनी
संग तेरा काबो ना च्छुतेगा
आरी के धरी से कोई कितना काट ले
फिर भी ना रिस्ता टूटेगा
वो तो पता है!
पवन आज़ाद का गाना
नों स्टॉप चल रहा है
अक्चा!
सब ठीक तक चल रहा है
जैसे टिक-टोक चल रहा है
सब ठीक तक चल रहा है
जैसे टिक-टोक चल रहा है