ऐ दिल दिल की दुनिया में – Ae Dil Dil Ki Duniya Mein (Sneha Pant, K.K., Yaadein)
Movie/Album: यादें (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
By: स्नेहा पंत, के.के., उदित नारायण
ऐ दिल दिल की दुनिया में
ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है
अंदर कोई रोता है
ऐ दिल कोई पहचाना नहीं
किसी ने ये माना नहीं
किसी ने ये जाना नहीं
किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा है कहाँ
ऐ दिल दिल की…
तूने मुझसे वफ़ा नहीं की
तुझको कैसे वफ़ा मिलेगी
तूने मुझको दर्द दिया है
तुझको कैसे दवा मिलेगी
सीने में उठते हैं अरमान ऐसे
दरिया में आते हैं तूफ़ान जैसे
कभी-कभी ख़ुद ही माझी
कश्ती को डुबोता है
ऐ दिल दिल की…
काँटें चुन कर तेरा दामन
फूलों से मैं भर जाऊँगा
इससे बड़ी सज़ा क्या होगी
माफ़ तुझे मैं कर जाऊँगा
होगी किसी को पहचान कैसे
प्यार में होते हैं कुरबान कैसे
हमको ये मालूम ना था
प्यार भी एक समझौता है
ऐ दिल दिल की…
- हवाओं ने ये कहा – Hawaaon Ne Ye Kaha (Udit Narayan, Aap Mujhe Achche Lagne Lage)
- अनदेखी अनजानी सी – Andekhi Anjaani Si (Udit Narayan, Lata Mangeshkar, Mujhse Dosti Karoge)
- तुम – Tum (Kamaal Khan, Na Tum Jaano Na Hum)
- लहरा के बलखा के – Lehraa Ke Balkha Ke (Asha Bhosle, Mere Yaar Ki Shaadi Hai)
- हम दोनों जैसा – Hum Dono Jaisa (Sunidhi Chauhan, K.K., Mere Yaar Ki Shaadi Hai)
- ये लम्हाँ जी लेने दे – Ye Lamha Jee Lene De (Asha Bhosle, Filhaal)