ANDHERA UNPLUGGED Hindi Lyrics–Pawni Pandey-अंधेरा
DETAILS :
Song : ANDHERA UNPLUGGED
Lyrics : Rashmi Virag
Music : Jeet Gannguli
Singer : Pawni Pandey
Movie : Footfairy
FULL LYRICS :
तेरे पीछे पीछे आके,
धीरे से डसेगा यह अंधेरा,
तेरे आगे आगे भागता है वक़्त,
दूर्र है सवेरा..
तेरा साथ देर तक निभाएगा,
यह अंधेरा….
कदम कदम पे हादसे,
खड़े है तेरे वास्ते,
गले पड़ेंगे यह,
तेरे बदल ले तू भी रास्ते..
ना..नःना….नाअ..न्नःनन..अंधेरा..
तेरे आगे आगे भागता है वक़्त,
दूर है..सवेरा….
यहां है ख्वाषों का अँधा कुआँ,
यहां पे आँखों मे है चुभता धुआ,
मितेगा हर किसी का नाम ओ नीसेन..
कातिल.. यह अंधेरा..
कदम कदम पे हादसे,
खड़े है तेरे वास्ते,
गले पड़ेंगे यह,
तेरे बदल ले तू भी रास्ते..
जो तुझको दिख रा है वो सच नही,
जो तेरे हाथ आया वो कुछ नही,
यकीन झूठ पे तू काहे करे,
सच है ये अंधेरा..
कदम कदम पे हादसे,
खड़े है तेरे वास्ते,
गले पड़ेंगे यह,
तेरे बदल ले तू भी रास्ते..
तेरे पीछे पीछे आके,
धीरे से डसेगा यह अंधेरा,
तेरे आगे आगे भागता है वक़्त,
दूर्र है सवेरा..
हा….