और मोहब्बत है – Aur Mohabbat Hai (Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)  
और मोहब्बत है – Aur Mohabbat Hai (Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)  

और मोहब्बत है – Aur Mohabbat Hai (Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)  

और मोहब्बत है – Aur Mohabbat Hai (Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)
 
Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
 By: शान

तू ही तो मेरे पास है, फिर ये कैसी प्यास है
ये कैसा एहसास है, कोई बता दे मुझे
आज मैं हूँ, और तुम हो
और मोहब्बत है
मैं भी गुम हूँ, तुम भी गुम हो
हाँ ये चाहत है

ये कैसे मुमकिन है
तुमको किसी ने अब तक प्यार ना किया
मैं कैसे ये मान लूँ
तुमको किसी ने अब तक दिल ना दिया
कैसी है ये उलझनें, दिल ये लगा सोचने
तेज़ है क्यों धड़कनें
कोई बता दे मुझे
आज मैं हूँ…

जो तुमसे कहना था
मैंने कहा ना, लब पर बात है रुकी
लगता है ये अक्सर
मेरे लिए ही शायद तू है बनी
कैसा ऐतबार है, कैसा इंतज़ार है
क्यों तुमसे इतना प्यार है
कोई बता दे मुझे
आज मैं हूँ…

Leave a Reply