Aur Pyaar Karna Hai Hindi Lyrics – Guru Randhawa, Neha Kakkar

Aur Pyaar Karna Hai Hindi Lyrics – Guru Randhawa, Neha Kakkar-और प्यार करना है

DETAILS :

Song: Aur Pyaar Karna Hai
Singer: Guru Randhawa, Neha Kakkar
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Sachet Parampara
Starring: Guru Randhawa, Neha Kakkar
Label: T-Series

FULL LYRICS :

अभी तुम्हें और हूमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हूमें
बेशुमार करना है
जब तलाक़ जहाँ से बिछड़ना है

अभी तुम्हें और हूमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हूमें
बेशुमार करना है

अभी हूमें मुद्ड़ातों
दिलों की बात करनी है
अभी बहुत सी बारिशें
साथ गुजारनी है

हो कभी भी कोई ाश्क़ जो तेरी
आँख भीगना चाहेगा
तुझसे पहले इन आँखों में
आके वो रुक जाएगा
आके वो रुक जाएगा

अभी तुम्हें और हूमें
यह इकरार करना है
अभी तुम्हें और हूमें
और प्यार करना है

काई ख्वाहिशों को पूरा करना है
काई धूप च्चाओं से गुज़रना है
ख़ुशगवार ख्वाबों को
इन हँसी पलकों में उतरना है

हम तेरे ही संग चलेंगे हर कदम
जब तलाक़ की साँसों का चलना है

अभी तुम्हें और हूमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हूमें
और प्यार करना है

Leave a Reply