Baahon Mein Hindi Lyrics- The Doorbeen, Doorbeen- बाहों में.. खीच आई हैं बेचैनियाँ
DETAILS :
Song Title: Baahon Mein Lyrics
Singer: The Doorbeen
Lyrics: The Doorbeen
Music: The Doorbeen
Music Label: Jjust Music
FULL LYRICS :
बाहों में.. खीच आई हैं बेचैनियाँ
बातों से.. मिटे ना खामोशियाँ
रूह को आज मिला सुकून
कोई ख़ास मिला जो यूँ
बेकाबू अब ना रूकती ये धड़कन
जाम पिए हैं नशे की घूँट
पर ना है नशा अब क्यूँ
शराब कमबख्त चढ़ती नहीं है
क्युके तू.. क्यूँ दूर खड़ी मैं तुझे सब बयां
इन राहों में.. होने दे कुछ गलतियाँ
कदम कदम पे जो जलवे दिखाती
मुझे सता सता कर गुस्सा दिलाती
अंदाज़ अनेक, नखरे हैं फेक
सर से पाँव तक तू है नंबर एक
शो स्टॉपर द, तुझपे फ़िदा
रैंप पे चलते तो बिजलिया दे गिरा
थोड़ा प्यार जाता, अदब दिखा
बाहों में तो आना ज़रा बेबी
तू.. क्यूँ दूर खड़ी है तू
होऊ होऊ आ..
हा ज़रा पास तो आजा तू
होऊ.. तू आई
बाहों में.. करूँ मैं तुझे सब बयां
ईन राहों में.. होने दे कुछ गलतियाँ