बनी बनी – Bani Bani (K.S.Chithra, Main Prem Ki Diwani Hoon)  
बनी बनी – Bani Bani (K.S.Chithra, Main Prem Ki Diwani Hoon)  

बनी बनी – Bani Bani (K.S.Chithra, Main Prem Ki Diwani Hoon)  

बनी बनी – Bani Bani (K.S.Chithra, Main Prem Ki Diwani Hoon)
 
Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
 By: के.एस.चित्रा

प्रेम मेरी आँखों में है
प्रेम मेरी साँसों में है
प्रेम मेरे होंठों पे है
प्रेम मेरी बातों में है
बनी बनी बनी रे बनी
प्रेम दीवानी बनी
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
लगी लगी लगी रे लगी
प्रेम की धुन ये लगी
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
प्रेम मेरी आँखों…

औरों के चेहरे में देखूँ
चेहरा जिसका जिसका जिसका
औरों के संग जोड़ती हूँ मैं नाम उसका
होंठों पे मैंने सजाया है
हर गीत जिसका जिसका जिसका
नस-नस में मेरी समाया है प्यार उसका
प्रेम मेरे अपनों में है, प्रेम मेरे सपनों में है
प्रेम मेरी पलकों में है, प्रेम मेरी अल्कों में है
सजी सजी सजी रे सजी
प्रेम के लिए सजी
अब क्या करे दिल…

कहना है कहना है कहना है
आज तुझसे तुझसे तुझसे
ले जाना ले जाना
ले जाना मुझको मुझसे
बैठी हुई हूँ मैं तेरे लिए ही
कब से कब से कब से
तुझसे कहा है तो
कह दूँगी मैं जा के सबसे
प्रेम मेरी धड़कन में है, प्रेम मेरी तड़पन में है
प्रेम मेरे मन में है, प्रेम मेरे तन में है
चली चली चली रे चली
प्रेम से मिलने चली
अब क्या करे दिल…

Leave a Reply