बम बम बोले – Bum Bum Bole (Shaan, Aamir Khan, Taare Zameen Par)  
बम बम बोले – Bum Bum Bole (Shaan, Aamir Khan, Taare Zameen Par)  

बम बम बोले – Bum Bum Bole (Shaan, Aamir Khan, Taare Zameen Par)  

बम बम बोले – Bum Bum Bole (Shaan, Aamir Khan, Taare Zameen Par)
 
Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
 By: शान, आमिर खान

चकाराका ची चाय चो चक लो रम
गंडो वंडो लाका राका टम
अक्को टक्को इडी गिड़ी इडिगो
इडीपाय गिडीपाय चिकि चक चो
गिली गिली मल, सुलू सुलू मल, माकानाका
हुकू बुकू रे, टुकु बुकू रे, चाका लाका
बिक्को चिक्को, सिली सिली सिलीगो
बग्ड़धुम, चक्ड़धुम, चिकि चाका चो

देखो देखो, क्या वो पेड़ है
चादर ओढ़े, या खड़ा कोई
हे देखो देखो, क्या वो पेड़ है
चादर ओढ़े, या खड़ा कोई
बारिश है या, आसमान ने
छोड़ दिए हैं, नल खुले कहीं
हो हम जैसे देखें, ये जहां है वैसा ही
जैसी नज़र अपनी
खुल के सोचें आओ
पंख ज़रा फैलाओ
रंग नये बिखराओ
चलो चलो चलो चलो
नये ख्वाब बुन लें

सा पा (सा पा)
धा रे (धा रे)
गा रे (गा रे)
गा मा पा सा (गा मा पा सा)
बम बम बम (बम बम बम)
बम बम बम बोले (बम बम बम बोले)
हे बम चिक बोले (बम चिक बोले)
अरे मस्ती में डोले (मस्ती में डोले)
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोल रे
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोल रे

भला मछलिया भी क्यूँ उड़ती नहीं
ऐसे भी, सोचो ना
सोचो सूरज, रोज़ नहाए या
बाल भिगो के ये बुद्धू बनाए हमें
ये सारे तारे, टिमटिमाए
या फिर गुस्से में कुछ बड़बड़ाते रहें
खुल के सोचें आओ…

ओ रट रट के क्यों टैंकर फुल
(टैंकर फुल, टैंकर फुल)
आँखें बंद तो डब्बा गुल
(ओये डब्बा गुल, डब्बा गुल)
ओये बंद दरवाज़े खोल रे
(खोल रे, खोल रे, खोल रे)
हो जा बिंदास बोल रे
(बोल बोल बोल बोल बोल रे)
मैं भी हूँ (मैं भी हूँ)
तू भी है (तू भी है)
मैं भी, तू भी, हम सब मिल के
बम चीक बम बम चिक
बम चिक बम बम चीक…
बम बम बोले…

ऐसी रंगों भरी अपनी दुनिया है क्यूँ
सोचो तो, सोचो ना
प्यार से चुन के इन रंगों को
किसी ने सजाया ये संसार है
जो इतनी सुन्दर, है अपनी दुनिया
ऊपर वाला क्या कोई कलाकार है
खुल के सोचें आओ…

Leave a Reply