Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Challon Ke Nishaan
Singer: Stebin Ben,
Lyrics: Kumaar,
Music: Sunny Inder,
Label: Zee Music Company,
Challon Ke Nishaan Lyrics in Hindi
टूट गइयां यारीआं वे बेवजह
ये है वजह कोई
टूटे दिल नु जोडाँ दे दस्सदे खुदा
क्या है दुआ कोई
ओहनू तां खबर नहीं
ओ तां छड के गयी
ले गयी मेरी जान
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
हम जो रोये तो रोया आसमां
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
इक दर्द सौ सौ बारी तडपा रहा है
कौन है जो तोड़ के दिल धड़का रहा है
इक दर्द सौ सौ बारी तडपा रहा है
कौन है जो तोड़ के दिल धड़का रहा है
क्या करें शिकायत भी
अपना तो मुकदर ही निकला बेईमान
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
हम जो रोये तो रोया आसमां
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान
उँगलियों पे रहे गए
छल्लों के निशान