देखने वालों ने – Dekhne Waalon Ne (Alka Yagnik, Udit Narayan, Chori Chori Chupke Chupke)
Movie/Album: चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने…
दिन हो चाहे रात हो, हम दोनों का साथ हो
होंठों पे मेरे सनम, बस तेरी ही बात हो
बस तुझे प्यार दूँ, बस तेरा नाम लूँ
बहके जो कभी, तुझको थाम लूँ
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही चेहरा होगा
देखने वालों ने…
छाई है क्या बेख़ुदी, ये दिल भी बेताब है
खुशबू बिखरे फूल से, बस इतना-सा ख़्वाब है
जब तक छाँव हो, जब तक धूप हो
ऐसा ही खिला, तेरा ये रूप हो
जिस तरह मैंने दुआओं में तुझे माँगा है
ऐसे रब से ना किसी ने तुझे माँगा होगा
देखने वालों ने…
- जबसे देखा है तेरे – Jabse Dekha Hai Tere (Alka Yagnik, Babul Supriyo, Mujhe Kucch Kehna Hai)
- नानी माँ – Nani Maa (Dominique Cerejo, Mahalakhsmi Iyer, Moksha)
- दुपट्टा मेरा – Dupatta Mera (Anuradha Sriram, Mujhe Kucch Kehna Hai)
- मैं अगर सामने – Main Agar Saamne (Alka Yagnik, Abhijeet, Raaz)
- ऐ हुज़ूर – Aye Huzoor (Sunidhi Chauhan, Shaan, Saheb Biwi Aur Gangster 3)
- काहे छेड़ मोहे – Kaahe Chhed Mohe (Madhuri Dixit, Pt Birju Maharaj, Kavita Krishnamurthy, Devdas)