दिल चुरा ले – Dil Chura Le (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dil Ka Rishta)  

दिल चुरा ले – Dil Chura Le (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dil Ka Rishta)
 
Movie/Album: दिल का रिश्ता (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
 By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

दिल चुरा ले ओ चाँद से चेहरे वाले
मुस्कुरा ले ओ चाँद से चेहरे वाले
दिन रात मैं तुझसे प्यार करूँ
पर कैसे भला इकरार करूँ
तू ना समझे मेरी बेकरारियाँ
दिल चुरा ले…

अब तो मेरी ज़िंदगानी है तुझसे
आने वाली कल की जवानी है तुझसे
मेरी चाहत की निशानी है तुझसे
मेरी यादों की कहानी है तुझसे
मैंने देखा तुझको महसूस कर के
मेरी साँसों की रवानी है तुझसे
ग़म भुला ले ओ चाँद से चेहरे वाले
मुस्कुरा ले ओ चाँद…

तेरे ही ख्यालों की दुनिया बसाये
कहीं अब तुझको ना दिल भूल पाए
मेरी बेताबी तो बढ़ती ही जाये
मेरी तन्हाई ना कोई मिटाये
मेरी ज़िन्दगी आजा तुझको बताऊँ
मेरी हर धड़कन तुझे सिर्फ चाहे
आज़माले ओ चाँद से चेहरे वाले
मुस्कुरा ले ओ चाँद…

Leave a Comment