दिल न तोड़ूंगा Dil Na Todunga Lyrics – Abhi Dutt
DETAILS :
Song Title:Dil Na Todunga
Singer: Abhi Dutt
Lyrics by: Rashmi – Virag
Music: Aishwarya Tripathi
Director: Team RD
Cast: Sidharth G, Karishma
Choreography: Rahul Shetty
Director Of Photography: Vishal Sinha
Music Label: Blive Music
FULL LYRICS :
तू सामने बैठा रहे
तुझे देखा करूँ रात दिन
धीरे से फिर तुझसे कहूँ
दिल धड़कता नही तेरे बिन
तू सामने बैठा रहे
तुझे देखा करूँ रात दिन
धीरे से फिर तुझसे कहूँ
दिल धड़कता नही तेरे बिन
तुझी से मेरी साँसों का सफ़र
तुझी से मेरे इश्क़ का असर
ना जाने तुझे कब लगे खबर
मैं कब का हूँ मार मिटा तुम पर
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना
तुम्हारी मेरी एक हो उमर
लगे हूमें कोई भी नज़र
के डरता हूँ मैं यह सोचकर
क्या होगा जो तू खो गया अगर
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना
खिड़कियों पे मैं तुम्हारी
धूप बनके अवँगा
हो खिड़कियों पे मैं तुम्हारी
धूप बनके अवँगा
तेरे आँगन में मैं बारिश
बनके खुशियाँ लवँगा
डोर तक चलना है हुमको
याद रखना बात यह
है कसम कुछ भी अगर हो
छ्चोड़ना ना साथ यह
तुम्ही से मेरा यह मकान है घर
आना है तुम्हे एक दिन चलकर
ना जाने तुझे कब लगे खबर
मैं कब का हूँ मार मिटा तुमपर
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना