Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Ek Zindagi-एक ज़िन्दगी Lyrics Angrezi Medium, sung by Taniska Sanghvi, Sachin Jigar, Jigar Saraiya,
DETAILS :
Song: Ek Zindagi lyrics
Movie: Angrezi Medium
Singer: Taniska Sanghvi, Sachin Jigar
Lyrics: Jigar Saraiya
Music: Sachin Jigar
Featuring Artists: Irrfan Khan, Kareena Kapoor
Label: T-Series
Ek Zindagi Lyrics in Hindi
मैं तो बादलों से दूर जाऊंगी
मैं तो अपनी ही सुर पाऊंगी
है जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे
सारे चुन के मैं बुन आउंगी
हां माना इस दुनिया की हूँ ही नही मैं
अपनी ही दुनिया बनाउंगी
के एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं पूरी मैं पूरी
मैं पूरी करां
एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
साथ ही रोक है टोक है
नोक है झोक है
पर दिल में फिर भी होप है
है ना
लाइफ थोड़ी हार्ड है
अंधे के कार्ड है
हम भी तो स्टार है
है ना
के माना इस दुनिया की हूँ ही नही मैं
अपनी ही दुनिया बनाउंगी
हो ओ हो ओ..
हाँ के एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
हो ओ हो ओ..