एली रे एली – Eli Re Eli (Hema Sardesai, Alka Yagnik, Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Yaadein)

एली रे एली – Eli Re Eli (Hema Sardesai, Alka Yagnik, Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Yaadein)
 
Movie/Album: यादें (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्शी
 By: हेमा सरदेसाई, अल्का याग्निक, उदित नारायण, कविता कृष्णामूर्ति

एली रे ली क्या है ये पहेली
ऐसा वैसा कुछ क्यूँ होता है सहेली
मेरी अंगड़ाईयाँ ओ मेरी अंगड़ाईयाँ
मेरी तनहाइयाँ, मेरी अंगड़ाईयाँ कितनी अकेली
एली रे एली…

चली है अबके बरस ना जाने कैसी ये हवाएँ
चलूँ मैं लाख संभल के पर कदम डगमगाए
ना जाने क्यों ऐसी बातें मेरे दिल में आये जाये
के मेरी सारी सहेलियाँ मेहँदी लगाए
मैं भी आगे कर दूँ अपनी हथेली
एली रे एली…

कहाँ हूँ मैं तो यहाँ हूँ, बस मैं तो यहीं हूँ
न जाने दिल है कहीं मेरा और मैं कहीं हूँ
न ऐसी सोणी हूँ मैं, ना मैं इतनी हसीं हूँ
के देखूँ दर्पण तो लगता है ये मैं नहीं हूँ
ओये ओये कोई देखे मेरी ये अठेली
एली रे एली…

ये दिन है छोटे-छोटे, तो बड़ी लम्बी-लम्बी रातें
अरे लो सावन से पहले होने लगी बरसातें
किसी से होने लगी है सपनों में मुलाकातें
ओ जाओ मुझको सिखाओ ना तुम ऐसी वैसी बातें
तुम दोनों ने मिल के जान मेरी ले ली
एली रे एली…

ओ देखो कोई तस्वीर नहीं, ये इक पैगाम है
किसी ने दूर से भेजा तुम सबको सलाम है
बड़ी ही प्यारी-सी सूरत बड़ा प्यारा-प्यारा नाम है
दिलों को मेल कराना अच्छे दोस्तों का काम है
तुममें से एक है दुल्हन वो नवेली
एली रे एली…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version