हाथों की लकीरों में – Haathon Ki Lakeeron Mein (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)
Movie/Album: तेरा मेरा साथ रहे (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
उदित नारायण, अल्का याग्निक
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा-मेरा दिल का रिश्ता है
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों…
तूने जो देखा पलकें झुका के
होने लगा मैं बेक़रार
दीवाने दिल को अब तो हमेशा
रहता है तेरा इंतज़ार
चाहे दिन हो चाहे रात रहे
हर धड़कन यही…
मेरी नज़र में चेहरा है तेरा
साँसों में तेरी मैं बसी
सारे जहां से मैं बेखबर हूँ
ऐसी है तेरी आशिक़ी
इन हाथों में तेरा हाथ रहे
हर धड़कन यही…
तुमसे मिला तो मैंने ये जाना
कितना हसीं ये प्यार है
बाहों में आ के मैंने भी समझा
कितना दीवाना यार है
यूँ ही अपनी मुलाकात रहे
हर धड़कन यही…
उदित नारायण
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों…
तू मेरी दुनिया तू मेरा अपना
तेरे बिना क्या है मेरा यार
तू मेरा जीवन तू मेरा सपना
तुझपे लुटा दूँ सारा प्यार
चाहे दिन हो चाहे रात रहे
हर धड़कन यही…
तुझसे बिछड़ के मर जाऊँगा मैं
होंगे कभी हम ना जुदा
कुछ भी करूँगा तेरे लिए मैं
चाहे मुझसे रूठे ख़ुदा
इन हाथों में तेरा हाथ रहे
हर धड़कन यही…
मुझको पता है तू मेरा क्या है
कैसे मैं बताऊँ ये तुझे
जब चोट कोई लगती है तुझको
यहाँ दर्द होता है मुझे
तू हमेशा मेरे पास रहे
हर धड़कन यही…
- खोये खोये दिन हैं – Khoye Khoye Din Hain (Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Hum Tumhare Hain Sanam)
- कितना प्यारा है – Kitna Pyara Hai (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raaz)
- प्यार से प्यार हम – Pyaar Se Pyaar Hum (Abhijeet, Raaz)
- दिल में जागी धड़कन – Dil Mein Jaagi Dhadkan (Sunidhi Chauhan, Sur)
- ऐसा लग रहा है – Aisa Lag Raha Hai (Kavita Krishnamurthy, Shaan, Dil Hai Tumhaara)
- बच के तू रहना रे – Bach Ke Tu Rehna Re (Asha Bhosle, Sapna Awasthi, Sudesh Bhosle, Company)