हँसता हुआ ये प्यारा – Hansta Hua Ye Pyara (M.G.Sreekumar, Yeh Teraa Ghar Yeh Meraa Ghar)  

हँसता हुआ ये प्यारा – Hansta Hua Ye Pyara (M.G.Sreekumar, Yeh Teraa Ghar Yeh Meraa Ghar)
 
Movie/Album: ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
 By: एम.जी.श्रीकुमार

हँसता हुआ ये प्यारा चेहरा तेरा
देखा जो मैंने तुझको पागल हुआ
ले ले दिल ले ले
अरे दे दे दिल दे दे
मैं हूँ दीवाना तेरा मैं तो हूँ दीवाना
तूने ना जाना हाय तूने ये ना जाना
हँसता हुआ ये प्यारा…

तेरी अदा है प्यारी-प्यारी
कर ली है मैंने तुझसे यारी
दिल मैंने हारा, सब तुझपे वारा
जीना मरना तेरे लिए
हँसता हुआ ये प्यारा…

आँखें ये तेरी काली-काली
गालों पे तेरे छाई लाली
सुन ले हसीना, तू है नगीना
आजा आ मेरी बाहों में
हँसता हुआ ये प्यारा…

Leave a Comment