हम भूल गए हैं – Hum Bhool Gaye Hain (K.S.Chithra, Hariharan, Aks)  

हम भूल गए हैं – Hum Bhool Gaye Hain (K.S.Chithra, Hariharan, Aks)
 
Movie/Album: अक्स (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
 By: चित्रा, हरिहरण

हम भूल गए हैं रख के कहीं
वो चीज़ जिसे दिल कहते थे
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं
हम भूल गए हैं…

उम्मीद भी अजनबी लगती है
और दर्द पराया लगता है
आईने में जिसको देखा था
बिछड़ा हुआ साया लगता है
हम भूल गए हैं…

ना जाने कहाँ छोड़ आये हैं
वो शख्स जिसे हम जानते थे
आहट भी सुनाई देती नहीं
परछाई से हम पहचानते थे
हम भूल गए हैं…

Leave a Comment